GAYA DESK – जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के अथक प्रयास से जहानाबाद अंडरपास में आवागमन में जो दिक्कत होती है, उसमें सुधार आएगा. उक्त बातें सांसद जहानाबाद ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जहानाबाद एन एच 110 अंडरपास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण करवाने का आग्रह किया था. मंत्री गडकरी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण के लिए समुचित कदम उठाने का आदेश दिया गया है.
मंत्री के आदेश के आलोक में यह तय किया गया है कि बिहार आरसीडी द्वारा कंसल्टेंट बहाल कर डीपीआर बनाकर टेंडर निकाला जाएगा और इस पूरे प्रोजेक्ट को केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय फंडिंग करेगा. केन्द्रीय मंत्री के आदेश के बाद जहानाबाद के वासियों में काफी खुशी है. वहीं सांसद ने बताया कि अब शहरवासियों को जाम से निजात तो मिलेगा ही, साथ ही आने जाने में भी समय बचत के साथ काफी सहूलियत होगी.
साभार – धीरज गुप्ता