CHJAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद यूपी से लगातार शराब की खेप लाई जा रही है और समय-समय पर पुलिस के द्वारा जब्त भी किया जा रहा है. उसी क्रम में सारण जिले के गड़खा थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के बभनिया गांव के समीप मुख्य मार्ग पर ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
वहीं शराब कारोबारी और ट्रक चालक भाग निकलने में सफल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गड़खा थाना पुलिस ने बभनिया गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. उसी बीच एक ट्रक आती दिखाई दी. ट्रक चालक ने जांच अभियान को देखकर ट्रक पीछे खड़ी कर कूदकर भाग निकला.
जिसके बाद गड़खा थाना पुलिस वहां पहुंची और ट्रक की तलाशी के बाद उसे जब्त कर थाना लाया. जहां ट्रक से कुल 961 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसकी बाजार कीमत करीब ₹5 लाख बताई जा रही है. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.