Chhapra Desk – सारण जिले के दिघवारा प्रखण्ड अंतर्गत बस्ती जलाल गांव में जागृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच क विधिवत उद्धघाटन मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने फीता काटकर किया. टॉस जीतकर अतुल एलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच में अतुल एलेवन नजर मीरा की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर का 167 रन स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में उतरी सुमित एलेवन सोनपुर की टीम ने 9 विकेट के साथ निर्धारित 16 ओवर में मात्र 131 रन ही बना पाई ।इस तरह अतुल एलेवन नजर मीरा की टीम ने 42 रन से फाइनल मैच में शील्ड अपने नाम किया.
मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर मढ़ौरा विधायक श्री राय व अतिथि के रूप में मुख्य रूप में जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर नाथ राय, 40 वाहिनी एस एस बी कैम्प डुमरी बुजुर्ग के अधिकारी सब इंस्पेक्टर अमीरचंद, दिघवारा जिला पार्षद प्रतिनिधि सुमन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष दरियापुर राम अयोध्या राय, जिला पार्षद दरियापुर जफर इकबाल, जय प्रकाश विश्व विद्यालय राजनीति शास्त्र प्रध्यापक सह प्रदेश प्रवक्ता राजद डॉ लाल बाबू यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेस राय, आदि उपस्थित थे.
मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार विक्की काल को दिया।मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पोलार्ड को दिया गया।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य रूप से बस्ती जलाल जागृति क्रिकेट क्लब के सदस्य बबलू ,यादव विशाल यादव, कन्हैया यादव, सूरज यादव , अमित कुमार
आदि शामिल थे. मैच का कमेंटेटर की भूमिका में प्रभात यादव एवं गांधी के साथ अंपायर के रूप रितेश यादव एवं डी इस बाबा स्कोरर मुन्ना और बिटू यादव थे.