जापान की टीम ने कालाजार वार्ड का तो राज्य स्तरीय टीम ने डेंगू वार्ड एवं प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव का किया निरीक्षण

जापान की टीम ने कालाजार वार्ड का तो राज्य स्तरीय टीम ने डेंगू वार्ड एवं प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव का किया निरीक्षण

CHHAPRA DESK – सारण जिले में कालाजार के उन्मूलन एवं निरीक्षण को लेकर जापान की टीम छपरा सदर अस्पताल पहुंची. जहां उनके द्वारा सदर अस्पताल के कालाजार वार्ड एवं कालाजार वार्ड से संबंधित जांच लैब का भी निरीक्षण किया गया. वही जिले में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति से जेनरल मेडिकल ऑफिसर भी छपरा अस्पताल पहुंचे जहां उनके द्वारा डेंगू वार्ड एवं कालाजार वार्ड का भी निरीक्षण किया गया. बताते चलें कि छपरा सदर अस्पताल में कालाजार वार्ड एवं जांच केंद्र डीएनडीआई के द्वारा संचालित किया जाता है.

जिसको लेकर डीएनडीआई की टीम जापान से छपरा सदर अस्पताल पहुंची थी. जहां, उनके द्वारा कालाजार वार्ड एवं लैब का भी गहनता से जांच किया गया. सदर अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में दोनों ही टीम ने संतोष व्यक्त किया. जांच टीम में जापान से डीएनडीआई की डायरेक्टर मिस कौरी, साउथ एशिया के हेड ऑफ़ प्रोजेक्ट अमित मलिक, बिहार के डीएनडीआई कोऑर्डिनेटर राजकिशोर शामिल थे.

 

वहीं डेंगू एवं कालाजार वार्ड की जांच के लिए बिहार से पहुंची दूसरी टीम में बिहार के जोनल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बीके सिंह शामिल रहे. उक्त अवसर पर छपरा सदर अस्पताल के जिला मलेरिया एवं फाइलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एसडी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.

Loading

87
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़