Chhapra Desk – जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार उर्फ विनोद मरांडी के नेतृत्व में आज गया के टावर चौक पर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है. नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बताया कि बिहार में नीतीश सरकार का पुलिसिया गुंडा नहीं चलेगा, नहीं तो जन अधिकार पार्टी आंदोलन तेज करेगी. बेलागंज के आढ़तपुर गांव में महिलाओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक हाथ बांध कर पुलिस ने लाठी बरसाया है. उस पर पुलिस के खिलाफ एक्शन ले.

पुलिस प्रशासन से डीएसपी को जल्द बर्खास्त करने की मांग किया गया. इस संबंध में राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि जिस तरह से बेलागंज प्रखंड के मेन थाना अंतर्गत आढ़तपुर गांव में पुलिस द्वारा बर्बरता से महिलाओं के साथ हाथ बांधकर मारपीट किया है गयाहै वह बिहार के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि बेलागंज डीएसपी को हटाया जाए. बिहार में पुलिस का गुंडा पुलिसया नहीं चलेगी.

![]()
