जिला जज की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन ; बाल विवाह और दहेज प्रथा समाप्त करने पर हुई चर्चा

Chhapra Desk – सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्य विद्यालय चैनपुर भैंसवारा में महिला सशक्तिकरण पर जिला जज कृष्णकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ. जिसमे प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज ने महिलाओं के अधिकार के प्रति सचेष्ट किया। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने वैदिक परम्परा से आधुनिक भारत मे महिलाओं की स्तिथि पर प्रकाश डाला. पुलिश अधीक्षक संतोष कुमार ने महिलाओं को आबादी के अनुसार सेवाओं में हिस्सेदारी की दिशा में सरकार के प्रयास की सराहना की और उनके प्रति समाज के नजरियों को बदलने की बात बात कही. प्राधिकरण की सचिव नूर सुल्ताना ने महिलाओं को अवेयर करने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं को विस्तारपूर्वक समझाया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने महिलाओं पर सामाजिक पुरातन सोंच जैसे कि बाल विवाह, दहेजप्रथा आदि व्यवस्था को समाप्त कर इन्हें समाज में बराबर का हक देने के लिए कानूनों को जन जन तक पहुचाने की आवश्यकता पर बल दिया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम संजय कुमार ठाकुर कहा कि महिला जबतक सशक्त नही होंगी , सशक्त भारत की कल्पना करना बेकार है और यह सशक्तिकरण उनके हित में बने कानूनों के प्रचार -प्रसार से ही संभव हो सकता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर प्रयास यादव ने महिलाओं को खुद आगे आकर अपने कार्य एवं अधिकार के प्रति जागरूक रहने की बात कहीं. मंच का संचालन डीएलएसए के रिटेलर एडवोकेट पूर्णेन्दु रंजन ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक, विजय कुमार सिंह, शशि कान्त भारती, कुमारी नीलिमा, शांति गिरि ने अपने -अपने विचार रखें. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रहीं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़