CHHAPRA DESK – राज्य व्यापी हड़ताल के आह्वान पर सारण जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में तालाबंदी कर कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया. हड़ताल के दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के एसडब्लूओ० और एम०पी०ए० कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिसके कारण दर्जनों छात्र-छात्राओं को वहां से बैरंग ही लौटना पड़ा. उस दौरान उन्होंने बताया कि विकास मिशन प्रबंधन, पटना द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के एसडब्लूओ० और एम०पी०ए० को लिखित में दिये गये अपने वादों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है.
जिसको लेकर ये सभी कर्मी विगत मार्च महीने में भी अपनी मांगो को हडताल किये थे. तब विकास मिशन प्रबंधन पटना के मुख्य महाप्रबंधक मिथलेश मिश्रा द्वारा एसडब्लूओ० और एम०पी०ए० के प्रदेश अध्यक्ष आकाश सिंह के साथ कई बिंदुओं पर लिखित समझौता कर पांचवे दिन हड़ताल स्थगित करवाया गया था. साथ ही मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी मांगों को एक समय सीमा के अंदर पूरा करने की बात कही गई थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद श्री मिश्रा का स्थानांतरण दूसरे विभाग में कर दिया गया और जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के कर्मियों की मांगों को वैसे ही छोड़ दिया गया.
साथ ही सभी कर्मियों की मांगो को पूरा करने के अलावा विभाग द्वारा एक नया आदेश जारी कर उनके वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें कि इनलोगों को कम वेतन पर भी अपने घर से दो सौ से पांच सी के दूरी पर भी स्थानांतरण किया गया है. ये सभी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओ को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने में लगे हैं. जबकि उनका खुद का भविष्य अंधकार में है. ऐसी स्थिति में इस बार अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखते हुए उग्र प्रदर्शन करेंगे.