जिला प्रशासन के मनाही के बाद भी झंडा मेला में डीजे पर बही अश्लीलता की बयार और लगा थिएटर का तड़का

जिला प्रशासन के मनाही के बाद भी झंडा मेला में डीजे पर बही अश्लीलता की बयार और लगा थिएटर का तड़का

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में आयोजित झंडा मेला जिला प्रशिक्षण की मनाही के बाद भी अश्लीलता के नाम रहा. झंडा मेला भले ही जिला प्रशासन की मुस्तैदी के कारण शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा डीजे एवं अश्लीलता पर रोक की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई और वह भी जिला प्रशासन की आंखों के सामने. आस्था के नाम पर लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला देखने के बाद सोनपुर के अनेक थियेटरों की यादें ताजा हो गई. आस्था के नाम पर जमकर अश्लीलता पड़ोसी गई. आलम यह था कि पूजा समिति के मनमानी से समक्ष जिला प्रशासन बौना नजर आया.

जिला प्रशासन का आदेश धरे-के-धरे रह गया और मेला में डीजे कानफाड़ू बजा और ऊपर से नर्तकियों के ठुमके का तड़का भी लगा. फूहड़ गीतों पर नर्तकियों कज साथ युवाओं ने भी खूब ठुमके लगाए. विदित हो कि इसुआपुर के महावीरी अखड़ा मेला के लिए डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया था कि डीजे और अश्लील नृत्य के प्रदर्शन पर रोक रहेगा. लेकिन उनका यह आदेश मजाक बन कर रह गया. मेला में मढौरा एसडीओ, डीएसपी के साथ इसुआपुर थाना सहित आधा दर्जन थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

जैसे-जैसे रात चढ़ा माहौल होता गया रंगीन

झंडा मेला उर्फ महावीरी अखाड़ा मेला वैसे तो भक्ति गीतों और जागरण से प्रारंभ हुआ. लेकिन, जैसे-जैसे रात चढ़ता गया, माहौल रंगीन होता गया. या यूं कहे कि माहौल सोनपुर में आने वाले थिएटर से थोड़ा भी काम नहीं था. दर्जनो नर्तकियां एक साथ फूहर और द्विअर्थी गीतों पर अपने जलवे बिखेर रही थी. जिसके कारण मेला रात होने के साथ-साथ परवान चढता गया.

Loading

33
E-paper