जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन का सारण डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन का सारण डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

 CHHAPRA DESK – सारण जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन का शुभारंभ आज समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. उक्त अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी के द्वारा जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के कार्यों एवं उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गयी.

उन्होंने बताया गया कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उदेश्य से भारत सरकार द्वारा 01 अप्रैल- 2022 से मिशन शक्ति योजना की शुरुआत की गयी है. मिशन शक्ति योजना की अवधि 15 वें वित्त आयोग की अवधि 2021-22 से 2025-26 तक है. मिशन शक्ति का उद्देश्य महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु एक समान मंच तैयार करना, जिसमें उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करके सामाजिक सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना है.

उन्होंने बताया कि हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय का कार्य महिलाओं को उनके सशक्तिकरण एवं विकास के लिए उपलब्ध संस्थागत ढांचे में मार्गदर्शन प्रदान करना है. इसके माध्यम से महिलाओं एवं किशोरियों के हित में स्वास्थ्य सेवा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यावसायिक परामर्श, प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन, उद्यमिता विकास आदि के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा.

वहीं जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के द्वारा सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं के बारे में जन-जागरूकता तथा ग्रामीण महिलाओं को उनके विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यालय द्वारा महिलाओं में क्षमता वर्धन एवं जागरूकता वर्धन के उद्देश्य से न केवल विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अनेक हितकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी बल्कि,

उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में आ रही दस्तावेज की अथवा प्रोसेस की जानकारी की कमी को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि दस्तावेजों की कमी अथवा प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण क्षमता होते हुए भी हमारे समाज की महिलाएं योजनाओं को हासिल करने में पीछे रह जाती हैं. ऐसे में, “हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन” कार्यालय के द्वारा उनके हित के लिए तमाम युक्ति संगत प्रयास किए जाएंगे.

ताकि, लैंगिक समानता बढ़ाई जा सके और समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. इस परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, माइक्रोफाइनेंस, आजीविका आदि के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें ये कम समय में भी आगे बढ़ सकती हैं. इस कार्यालय के माध्यम से न केवल समाधान उपलब्ध कराया जाएगा. बल्कि, अनुश्रवण और जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठकों का आयोजन भी कराया जाएगा.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता मुमताज आलम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अनुपमा कुमारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़