जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो युवक की मौत

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो युवक की मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो युवक की मौत हो गई. जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर पुसौली नहर के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक जिले के कुमहैला गांव निवासी अखिलेश दास का 35 वर्षीय पुत्र भास्कर त्रिपाठी बताया गया है. बताया जाता है कि वह बाइक से इसुआपुर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में उसकी मौत मौके पर हो गई.

सूचना पर इसुआपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों ने बताया कि वह अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था. वहीं दूसरी घटना में तरैया थाना अंतर्गत पचभिंडा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से 33 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत पचभिंडा गांव निवासी सिकंदर राय के पुत्र मनोहर कुमार यादव के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़