जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी पारस चौधरी गिरफ्तार

जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी पारस चौधरी गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना टीम एवं DIU टीम ने संयुक्त छापेमारी कर मीरगंज थाना क्षेत्र से टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी पारस चौधरी को गिरफ्तार किया है. जो कि गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे दबोचा गया है.

जिला के टॉप-10 में शामिल पारस चौधरी एक कुख्यात अपराधी है. जो कि एक वर्ष से फरार चल रहा था. उन्होंने कुख्यात की गिरफ्तारी को लेकर टीम को 5000 रूपये का रिर्वाड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० सुभाष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उचकागांव थाना, पु0अ0नि0 इन्द्रजीत कुमार, उचकागांव थाना , पु०अ०नि० विकास कुमार, तकनीकी शाखा, पु०अ०नि० आशीष कुमार, मीरगंज थाना, सि० / 272 प्रवीण कुमार, तकनीकी शाखा, सि0 / 609 गुड्डू कुमार सिंह, तकनीकी शाखा, सि0 / 674 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, तकनीकी शाखा, चा0सि0 / 15 रामाशंकर प्रसाद यादव आदि शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़