जिसके लिए मां ने रखा जिउतियां ; पोखर में मां के सामने ही डू’ब गया

जिसके लिए मां ने रखा जिउतियां ; पोखर में मां के सामने ही डू’ब गया

CHHAPRA DESK – अपने बच्चों की सलामती के लिए मां के द्वारा किया जाने वाला जिउतिया पर्व एक मां के लिए शोक दिवस बन गया और पूजा के लिए पोखर में स्नान करने के दौरान उसके बच्चे की आंखों के सामने ही डूब कर मौत हो गई. मृत किशोर जिले के खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव निवासी ननक महतो का 14 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बताया गया है. जो कि अपनी मां के साथ स्नान करने के लिए गांव स्थित पोखर पर गया था.

मां के साथ स्नान करने के क्रम में वह पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते हैं मां की आंखों के सामने ही डूब गया. जिसके बाद पोखर पर मौजूद लोगों ने पोखर में उसकी खोजबीन शुरू की और जब तक उसे पोखर से निकाला जाता तब तक उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई थी. जिसके बाद वे लोग उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में जिउतिया का पर्व मातम में बदल गया. वही सूचना के बाद खैरा थाना पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

80
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़