जीजा के साथ बाइक पर जा रही साली के गर्दन पर मनचलों ने चाकू से किया हमला

जीजा के साथ बाइक पर जा रही साली के गर्दन पर मनचलों ने चाकू से किया हमला

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धनखड़ व जाफर टोला गांव के समीप जीजा के साथ बाइक पर जा रही साली के गर्दन पर मनचले बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए हैं बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश नकाब लगाए हुए थे. चाकू लगने के बाद जख्मी हालत में किशोरी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जख्मी किशोरी राम किशोर साह की 15 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी बतायी गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि किशोरी अपने जीजा के भाई आलोक कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दीदी के घर दही भत्ता जा रही थी. उसी बीच वह जैसे ही धनखड़ और जाफर टोला के पास पहुंची तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जो चेहरे पर मास्क लगाए थे वहां पहुंचे और किशोरी के गले पर चाकू से वार कर फरार हो गए.

जिसके बाद किशोरी लहूलुहान हो गई. जख़्मी अवस्था मे किशोरी को इलाज के लिए मांझागढ़ पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चाकू लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर किशोरी का बयान दर्ज कर जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने दर्ज बयान के बयान के आधार पर बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

साभार : आलोक कुमार

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़