जेपीयू के कुलपति ने जयप्रकाश महिला कॉलेज में शिशु गृह का किया उद्घाटन ; कहा शिक्षिका एवं छात्राओं के लिए था जरूरी

जेपीयू के कुलपति ने जयप्रकाश महिला कॉलेज में शिशु गृह का किया उद्घाटन ; कहा शिक्षिका एवं छात्राओं के लिए था जरूरी

CHHAPRA DESK – जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में दिनांक 05/08/22 को ‘शिशु गृह’ का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) फारुख अली के द्वारा किया गया. उनके ही प्रस्ताव पर जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में शिशु गृह की पहल की गई। शिशु गृह का उपयोग उन शिक्षिकाओं और विवाहित छात्राओं के द्वारा किया जाएगा. जिनको शिशुओ को अपने घर पर अकेले छोड़ के अपने कार्यस्थल पर आना पड़ता था. उनके लिए शिशु गृह एक अच्छी शुरुआत है.

शिक्षिकाओं की असुविधाओं को देखते हुए शिशु गृह की शुरुआत माननीय कुलपति महोदय और जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा को शिक्षिकाओं और विवाहित छात्राओं ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया. शिशु गृह का प्रभार राजनीतिक विज्ञान विभाग की सहायक प्रध्यापिका डॉ रिंकी कुमारी को दिया गया है. ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ के अंतर्गत ही इस शिशु गृह की स्थापना की गई है.

वहां दो शिक्षिकाओ के बच्चे उपस्थित थें, डॉ रिंकी कुमारी (राजनीतिक विभाग ) की 4 वर्ष की बेटी यशमिता सिंह और डॉ कुमारी नीतू सिंह (मनोविज्ञान विभाग) का 5 वर्ष का बेटा कुमार अनय. वहां बहुत उत्साह के साथ खेल रहे थें. इस उद्घाटन में जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Loading

E-paper शिक्षा