जेपीयू के कुलपति ने Z A इस्लामिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सिवान की निर्देशिका का किया विमोचन

Chhapra Desk – छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर स्थित अपने कार्यालय में Z A इस्लामिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सिवान की निर्देशिका का विमोचन किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो फारूक अली ने कहा कि निर्देशिका के प्रकाशन से आम जनता, छात्रों और महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को कालेज और यूनिवर्सिटी के साथ साथ बिहार के मंत्री मंडल की जानकारी को साझा करने में बहुत मदद मिलेगी.

कालेज की तरफ से किया काम यह एक अच्छा पहल है. मौके पर जेड ए इस्लामिया कॉलेज, सिवान के सचिव जफर अहमद गनी, जमाल अब्दुल नासिर, महाविद्यालय वित्त पदाधिकारी, प्रो मो सरफराज अहमद, विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय सह विवि नोडल अफसर, जितेंद्र वर्मा, प्राध्यापक हिंदी, अब्दुल रहीम साफी, कॉमर्स, राजेन्द्र महाविद्यालय , प्रो मजहर अहमद गनी, उर्दू विभाग, जफर इकबाल, सहायक प्राध्यापक उर्दू, जेड ए इस्लामिया कालेज, अशोक कुमार पाठक, वित्त परामर्शी, प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, जेपी विश्वविद्यालय, प्रो हरिश्चन्द्र सीसीडीसी, अख्तर अली आदि मौजूद थे.

वहीँ जेड ए इस्लामिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सिवान के सचिव ज़फर अहमद गनी ने कुलपति को धन्यवाद दिया. उन्होंने ने कहा की ये कालेज की पहली कोशिश है और आगे इसको और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा