जेपीयू में घ’मासान : जगलाल चौधरी के निलंबित प्राचार्य पर कैंपस में ह’मला ; गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है उपचार

जेपीयू में घ’मासान : जगलाल चौधरी के निलंबित प्राचार्य पर कैंपस में ह’मला ; गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है उपचार

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर से इस एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में जगलाल चौधरी के निलंबित प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) रामानंद राम पर हमला किया गया है. गंभीर स्थिति में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना का कारण उनके निलंबन मुक्त होने और जेपीयू के वाइस चांसलर फारुख अली सहित अन्य पर निलंबित प्राचार्य के द्वारा किया गया केस बताया जा रहा है. उनके मोबाइल पर जब उनके शुभचिंतकों को इसकी सूचना मिली तो वे लोग यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे और एंबुलेंस को फोन कर उन्हें कैंपस से उठाकर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के उपरांत उन्हें होश आया.


20 महीने से चल रहे थे सस्पेंड निलंबन मुक्त होने पर केस उठाने को लेकर हुआ विवाद

बताते चलें कि प्रोफेसर रामानंद राम जगलाल चौधरी कॉलेज के प्राचार्य पद पर थे और 20 माह पहले उन्हें निलंबित किया गया था. उस विवाद को लेकर उनके द्वारा वीसी सहित अन्य पर केस दर्ज कराया गया था. हालांकि जांच उपरांत राज्यपाल के द्वारा विगत 5 अगस्त को उन्हें निलंबन मुक्त कर दिया गया. जिसके बाद केस उठाने को लेकर उन्हें ज्वाइन करने से रोका जा रहा था. क्योंकि केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. तीन दिन पहले भी उसी विवाद को लेकर उनका जेपीयू के रजिस्टर चेंबर में वीसी के साथ मारपीट की नौबत आ गई थी. लेकिन बीच-बचाव से मामला टल गया था.

जेपीयू के वीसी पर लगा बुलाकर पिटवाने का आरोप

छपरा सदर अस्पताल उपचार के उपरांत उपरांत होश आने पर जगलाल चौधरी के निलंबित प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) रामानंद राम ने हलचल न्यूज को बताया कि उन्हें वीसी के द्वारा यूनिवर्सिटी में बुलाया गया था. वह पहुंचे तो उनसे केस उठाने को लेकर लिखवाया गया. जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए केस उठाने की बात कही और सादे पेपर पर इस बात को लिखा भी,

लेकिन स्टांप पेपर पर लिखने को लेकर विवाद बढ़ा और बात बढ गई तब वीसी के इशारे पर उनके बॉडीगार्ड सहित जेपीयू के अन्य कर्मियों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और वह बचकर भागे लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बेहोश होकर कीचड़ में गिर गए हैं. उसके बाद उन्हें होश आया तो वे अस्पताल में हैं.

Loading

167
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा