Chhapra Desk- छपरा जेपीविवि के विभिन्न कॉलेजों में गेस्ट फैकेल्टी के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों के पुर्ननियोजन की प्रक्रिया अंतत: पूरी कर ली गई. जेपीविवि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के संकल्प एवं चांसलर के निर्देश सेलेक्शन कमिटि की अनुसंशा के बाद जेपीविवि के रजिस्ट्रार प्रो आरपी बबलू ने करीब दो दर्जन से ज्यादा विषयवार गेस्ट टीचर के नाम पर मुहर लगाने के साथ ही कॉलेजवार उन्हे योगदान देने के लिए सूची भी जारी कर दिया है. सबसे अधिक हिन्दी सब्जेक्ट में गेस्ट टीचर की नियुक्ति हुई है. हिन्दी में कुल 10 शिक्षकों को रीइंगेजमेंट करते हुए उन्हे अलग-अलग कॉलेज आवंटित किया गया है. वहीं सबसे कम जुलोजी एवं बॉटनी में मात्र 1-1 शिक्षकों की रीइंगेजमेंट हुई है. जिसमें वाई एन कॉलेज दिघवारा में बॉटनी के गेस्ट फैकेल्टी डॉ स्मृती यादव तथा जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा में जुलोजी सब्जेक्ट में डॉ रामनाथ को गेस्ट फैकेल्टी के रूप में चयनित किया गया है. रजिस्ट्रार द्वारा जारी पत्र 69(आर) दिनांक 28-1-2022 के द्वारा जेपीविवि में कुल 26 गेस्ट फैकेल्टी की सेवा रीइंगेज किया गया है. उनकी सेवा 1फरवरी 2022 से 31 मई 2022 तक के लिए मान्य रहेगी. जारी पत्र में सब्जेक्ट अनुसार गेस्ट फैकेल्टी की सूची जारी करने के साथ ही उन्हे कॉलेज भी आवंटित कर दिया है. पत्र में रजिस्ट्रार ने सभी चयनित गेस्ट फैकेल्टी से 3 दिनों के अंदर निर्धारित कॉलेजों में प्राचार्य या विभागाध्यक्ष के समक्ष अपना योगदान देने को कहा है.
जेपीविवि के गेस्ट फैकेल्टी द्वारा जमकर किया गया था हंगामा
मालूम हो कि पिछले वर्ष ही जेपीविवि में गेस्ट फैकेल्टी के रूप में सेवा दे रहे शिक्षकों की सेवा संबंधी किए गए करार की अवधि समाप्त हो चुकी थी. ऐसे में विवि के विभिन्न कॉलेजों में अपनी सेवा दे रहे शिक्षक काफी टेंशन में थें. इसको लेकर विभिन्न कॉलेजों के गेस्ट फैकेल्टी द्वारा विवि परिसर में कुलपति के समक्ष भी जमकर हो हंगामे के साथ विरोध जताया गया था. तब सोशल मीडिया में भी कुछ शिक्षकों के रोषपूर्ण बाते भी खूब वायरल हुई थी. बहरहाल सूची जारी होने तथा गेस्ट टीचर को पुन: योगदान देने के निर्देश से गेस्ट टीचर में हर्ष का महौल है.
गेस्ट टीचर को प्रति क्लास मिलेंगे 15 सौ की राशि
गेस्ट टीचर के रूप में सेवा देने वाले शिक्षकों को प्रतिक्लास 1500 की राशि भुगतान की जाएगी. हालांकी माह में अधिकतम 50 हजार से अधिक राशि नही होनी चाहिए. रीइंगेजमेंट लेटर में भी इसे विशुद्घ अस्थाई इंगेजमेंट बताते हुए स्पष्ट कर दिया गया है, कि जैसे बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन से जैसे स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति होती है उनकी सेवा समाप्त मान ली जाएगी.
चयनित गेस्ट फैकेल्टी का नाम एवं आवंटिक कॉलेज
* सब्जेक्ट- हिन्दी
गेस्ट फैकेल्टी आवंटिक कॉलेज
दीप शिखा वाईएन कॉलेज,दिघवारा
रविकांत सिंह जगदम कॉलेज,छपरा
अर्चना तिवारी एचआर कॉलेज, मैरवा सीवान
देवेन्द्र पासवान एनएलएस कॉलेज जैतपुर सारण
संगीता कुमारी जगदम कॉलेज, छपरा
सुची स्नेहा एचआर काॅलेज अमनौर, सारण
नरेश कुमार डीएवी कॉलेज, सीवान
अनील वीबीएम कॉलेज, सीवान
भोला प्रसाद यादव जगलाल चौधरी कॉलेज,छपरा
अनुपमा गिरी कमला राय कॉलेज, गोपालगंज
* सब्जेक्ट -इतिहास
रीतेश रंजन एचआर कॉलेज अमनौर,सारण
दिलीप कुमार जगदम कॉलेज,छपरा
संजय कुमार जगलाल चौधरी कॉलेज,छपरा
मनीषा कुमारी पीएन कॉलेज परसा, सारण
* सब्जेक्ट- पॉलिटिकल साइंस
अशोक कुमार राजेन्द्र कॉलेज,छपरा
मो महफुज आलम राजेन्द्र कॉलेज,छपरा
बबलू दास बीपीएस कॉलेज भोरे,गोपालगंज
मो महबूब आलम आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज
अरूण कुमार नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी,सीवान
दिलीप कुमार चंद्रा पीसी साइंस कॉलेज,छपरा
* सब्जेक्ट- संस्कृत
रामजी पांडेय राजेन्द्र कॉलेज,छपरा
नीशा रानी राजेन्द्र कॉलेज,छपरा
अभय कुमार चौधरी जेपीएम कॉलेज,छपरा
संजय कुमार पासवान जगलाल चौधरी कॉलेज,छपरा
* सब्जेक्ट- जुलोजी
डॉ रामनाथ जगलाल चौधरी कॉलेज,छपरा
* सब्जेक्ट – बॉटनी
डॉ स्मृति यादव वाईएन कॉलेज दिघवारा,सारण