जेपी विश्वविद्यालय ने बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा तिथि में किया बदलाव ; छपरा, सिवान व गोपालगंज के परीक्षार्थी दे ध्यान कि कब होगी परीक्षा

जेपी विश्वविद्यालय ने बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा तिथि में किया बदलाव ; छपरा, सिवान व गोपालगंज के परीक्षार्थी दे ध्यान कि कब होगी परीक्षा

CHHAPRA/SIWAN/GOPALGANJ – जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित में बीएड के सत्र 2022-24 फर्स्ट ईयर की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. जिससे छपरा, सिवान जवं गोपालगंज तीनो जिले के बीएड परीक्षार्थियों को थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन 8 अप्रैल को आयोजित होनेवाली सीटेट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 8 अप्रैल से शुरू होने वाली बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. विवि के पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र ने बताया कि अब बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूर्व निर्धारित केंद्र व समय पर आयोजित किया जाएगा. बताते चलें कि बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा के लिए प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित शहर के राजेन्द्र कॉलेज छपरा केन्द्र पर सीवान व गोपालगंज जिले के सभी बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं सारण जिले के सभी बीएड कॉलेजों के छात्र विश्वविद्यालय परिसर स्थित बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे.

उधर परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए विवि प्रशासन ने परीक्षा का समय दिन के 11:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित किया है. इससे ग्रामीण इलाके व गोपालगंज तथा सीवान जिले से आने वाले परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत रहेगी.

Loading

82
E-paper शिक्षा