जेल से छूटकर आने के बाद घर में बना रखा था मिनी ग’न फैक्ट्री ; पुलिस ने फैक्ट्री का उद्भेदन कर किया गि’रफ्तार

जेल से छूटकर आने के बाद घर में बना रखा था मिनी ग’न फैक्ट्री ; पुलिस ने फैक्ट्री का उद्भेदन कर किया गि’रफ्तार

BHAGALPUR DESK – बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना पुलिस ने एक बार फिर मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन करते हुए फैक्ट्री संचालक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि वह जेल से छूटकर आने के बाद इस बार अपने घर पर ही मिनि गन फैक्ट्री का संचालन करता था. नवगछिया पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के करचीरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जिसमें निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार सहित हथियार बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

हथियार निर्माता एवं तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसको लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि करचीरा गांव के राम ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर के घर छापेमारी की गई तो वहां से रंगे हाथ अवैध हथियार निर्माण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. वहीं मौके से भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित एवं निर्मित देशी कट्टा व अन्य अवैध हथियार बरामद हुआ.

जिसमें ड्रिल मशीन, गोली, फर्नेस का सामान भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ के द्वारा बताया गया की पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थीं. जिसके बाद टीम का गठन किया गया. उक्त सूचना को आधार बनाते हुए पुलिस की टीम ने करचीरा गांव में धावा बोल दिया. जिसके बाद एक घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार निर्माण करते रंगे हाथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि हाल फिलहाल में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था उसके एक आरोपी थे जो जेल से बेल पर बाहर आए है और अपना काम फिर से शुरू कर दिए है. सूचना के अनुसार एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर एक टीम बनाया गया. जिसमें एएलटीएफ प्रभारी, वज्रा प्रभारी और एसएचओ खुद शामिल थे. हमारे निर्देशन में ये टीम छापेमारी करने गई. वहां पर हथियार बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

वह मार्च में भी जेल गया था और उनके घर पर यह फैक्ट्री चल रही थी. इनके के द्वारा एक पूरी यूनिट के साथ हथियार बना रहे और दूसरा यूनिट जमीन में गाड़ कर रखे थे. ताकि की यदि पहला यूनिट पकड़ा भी जाता है तो दूसरे यूनिट से फिर से हथियार बनाने का काम कर सके. ये लगातार आर्म्स बनाते और सप्लाई का काम करता हैं.

Loading

67
1
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़