जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे बने जा’नलेवा ; एक अधेड़ की हुई मौ’त

जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे बने जा’नलेवा ; एक अधेड़ की हुई मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिले में सड़क निर्माण या मिट्टी कटाई के दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा खोदे गए गड्ढे बरसात के दिनों में जानलेवा साबित हो रहे हैं. जिसमें बरसात का पानी भरने के कारण डूबने से लोगों की मौत भी हो रही है. ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां शौच करने गए एक अधेड़ की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.

मृतक की पहचान बनियापुर निवासी स्वर्गीय पूरन पंडित के 45 वर्षीय पुत्र बृजकिशोर पंडित के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह आज सुबह शौच करने के लिए खेत की तरफ गये थे, जहां पैर फिसलने के कारण जेसीबी के द्वारा खोदे गए पानी भरे गड्ढे में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

उनके काफी देर बाद वापस नहीं लौटने के बाद खोजबीन की गई तो पाया गया कि पानी भरे गड्ढे में उनका शव पड़ा हुआ है. यह देखकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना की सूचना बनियापुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश भी है. उनका कहना है कि सड़क किनारे मिट्टी कटाई को लेकर जगह-जगह जेसीबी के द्वारा गड्ढे खोदे गए हैं. जिसमें पानी भरने के बाद अंदाजा नहीं लग पा रहा है और उसी कारण उनकी डूबने से मौत हुई है.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़