जेसीबी द्वारा खोदे हुए गड्ढे बने जानलेवा ; डूबने से एक छात्र की मौ’त

जेसीबी द्वारा खोदे हुए गड्ढे बने जानलेवा ; डूबने से एक छात्र की मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिले में जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. बरसात के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है और लोगों को इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा है. जिसके कारण गड्ढे में बरसात का पानी भरने के कारण लोगों को अंदाजा नहीं लग पा रहा है और आए दिन जिले में किसी न किसी की इन गड्ढों में डूबने से मौत हो रही है. ताजा मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव से सामने आया. जहां, एक छात्र की डूबने से मौत हुई है.

मृतक की पहचान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी मनोज राय के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. पानी भर गड्ढे से उसका शव बराबर किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मवेशी का चारा लेने के लिए गया हुआ था और दोस्तों के साथ नहाने चला गया.

जहां जेसीबी से खोदे हुए गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं जब इस बात की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़