जोश और उमंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व को करें सफलीभूत : DM

जोश और उमंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व को करें सफलीभूत : DM

CHHAPRA DESK –  जोश, जज्बे और उमंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व को सफलीभूत करें. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आज प्रेक्षा गृह में आयोजित सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त ब्रीफिंग में कहीं. उन्होंने कहा कि हम अंतिम 72 घंटे के एसओपी में प्रवेश कर गए हैं. तीन दिनों में किए जाने वाले महत्वपूर्ण कामों का चेक लिस्ट बनाएं और प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटारा करते हुए टिक आउट करें. जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले तीन माह से आपने जो मेहनत फील्ड में की है अब उसका फलाफल मिलेगा. आज फील्ड का अंतिम आंकलन कर अपना फीडबैक आरओ को दे दें.

Add

जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए विस्तार से पोलिंग दिवस के दो दिन पूर्व और एक दिन पूर्व किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को बताते हुए मतदान दिवस के कार्यों को बिंदुवार बताया. उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र के संपूर्ण प्रभार में हैं. अपने आवंटित बूथ के मतदान दल का नेतृत टीम लीडर की तरह करें. उन्हें सामग्री प्राप्त करने में सहयोग करें, बूथ पर पहुंचने, मौकपॉल करने, वास्तविक मतदान शुरू करने, समय समय पर पीआरओ ऐप में इंट्री करने, सभी पोलिंग एजेंट को 17ए रिसीव कराने आदि कार्य कि याद दिलाएं और सहयोग करें.

एलर्ट मोड में रहने का समय : एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन से अधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि 100 मीटर के रेस में केवल 15 या 20 मीटर ही शेष रह गए हैं. अपने जोश को कम न होने दें. आप चुनाव आयोग के साथ डीएम और एसपी के पवार के साथ फील्ड में हैं. अपने को कमजोर न समझें. अबतक के इतिहास में सबसे अधिक अर्धसैनिक बल जिला को प्राप्त है. आपके पीछे पूरा प्रशासनिक तंत्र है. अपने दायित्व को समझें. निष्क्रियता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अयोग बहुत गंभीर है. इसलिए समय पर उपलब्धता और और जवाबदेही के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें। निष्पक्ष रहें और दिखें भ.

आयोग ने किए हैं कई नए पहल

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने चुनाव आयोग द्वारा मतदान की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए की गई नई पहलों से अवगत कराया. उन्होंने शत प्रतिशत बूथ की लाइव टेलीकास्ट, प्रत्येक दो घंटे पर रियल टाइम वीटीआर, सभी पोलिंग एजेंट को 17 सी देने, मोबाइल डिपोजिट केंद्र बनाने और मतदाता सहायता बूथ के बारे में जानकारी देते हुए सेक्टर के विभिन्न रिपोर्ट फॉर्मेट भरने की विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम विभागीय जांच शिव कुमार पंडित, डीपीआरओ शशि कुमार, एसडीएम सदर नीतीश कुमार, एसडीएम सोनपुर स्निग्धा नेहा, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, डीसीएलआर मढ़ौरा धनंजय त्रिपाठी, डीएएलओ ओम प्रकाश ,डीसीएलआर सोनपुर राधे श्याम कुमार मिश्रा, प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग मो गुलाब आदि उपस्थित थे.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़