CHHAPRA DESK – छपरा शहर के अजायबगंज वार्ड-एक स्थित ज्योति गोविंद आश्रम में एक गरीब और बेसहारा लड़की का निशुल्क शादी ज्योति गोविंद परिवार के संस्थापक अर्जुन मनोज के द्वारा कराया गया. इस अवसर पर अर्जुन मनोज ने बताया कि उनके द्वारा एक गरीब लड़की का आडंबर रहित शादी ज्योति गोविंद परिवार आश्रम में अपने खर्च पर संपन्न कराया गया है.
उन्होंने बताया कि ज्योति गोविंद परिवार के सदस्यों के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि बलिया निवासी एक लड़की के पिता का देहांत कुछ दिन पहले हो गया है, जबकि उसके घर में कोई कमाऊ सदस्य नहीं है. इस सूचना के बाद उनके द्वारा अपने आश्रम पर ही वर पक्ष को बुलाकर सादगी पूर्ण तरीके से ज्योति गोविंद को साक्षी मान शादी संपन्न कराई गई है.
जिसके गवाह ज्योति गोविंद परिवार के सभी सदस्य बने. वहीं बारात में पहुंचे बारातियों का स्वागत और उनके खाने-पीने का भी व्यवस्था भारत ज्योति गोविंद परिवार के तरफ से किया गया.