झमाझम बारिश के बाद ठनका गिरने से एक अधेड़ की हुई मौत

झमाझम बारिश के बाद ठनका गिरने से एक अधेड़ की हुई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत दुबौली गांव में अलसुबह झमाझम बारिश के बाद ठनका गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी कन्हाई राय का 50 वर्षीय पुत्र रामाशंकर राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अल सुबह मवेशी को चारा देने के लिए उठे थे. इसी बीच बथानी के समीप ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत मौके पर हो गई.

ठनका गिरने की आवाज सुनकर जब घर वालों ने बाहर देखा तो वह अचेत पड़े थे. जिसके बाद आनन-फानन में चिकित्सक से जांच कराया गया तो पाया गया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद घरवालों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि वह घर पर आकर खेती-किसानी करते थे जिससे परिवार का भरण पोषण होता था.

Loading

21
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़