CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत नवादा गांव में झमाझम बारिश की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर हो गई. मृत बच्चा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अख्तर अंसारी का 5 वर्षीय पुत्र आशिक रजा बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मसरक प्रखंड में तेज हवा तूफान के साथ बारिश हो रही थी.
उसी दौरान घर के बाहर बंधे बकरी को खोलने के लिए आशिक घर से बाहर निकला और उसी वक्त ठनका गिरा और उसकी चपेट में आने से आशिक झुलस कर तड़पने लगा. जिसके बाद परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं सूचना के बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह घर में पाली गई बकरी के साथ खेला करता था. बारिश में बकरी को बाहर खोलकर घर लाने के लिए गया था. उसी वक्त घर से निकलते ही ठनका गिरने से उसकी मौत हुई है.