CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत अकबरपुर शिवाला गांव में सर्पदंश से अचेत एक महिला की मौत उपचार के अभाव में हो गई. वास्तव में महिला को समय पर उपचार नहीं मिल पाया. ससुराल वालों ने दो घंटे तक तीन जगह पर झाड़फूंक करवाया और अंततः उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद में महिला के मायके वालों का आरोप है कि उनके द्वारा जानबूझकर उसका उपचार नहीं कराया गया और उसे मारा गया है.
मृत महिला जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत अकबरपुर शिवाला गांव निवासी सुभाष कुमार मांझी की 34 वर्षीय पत्नी उषा देवी बताई गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही मृत महिला का भाई गड़खा थाना क्षेत्र के मटखौवा गांव निवासी निशु मांझी परिवार सहित दरियापुर पहुंचा और आरोप लगाया कि समय पर उपचार नहीं कराकर ससुराल वालों के द्वारा उसे मारा गया है.
वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान उषा देवी के भसुर प्रेम पासवान ने बताया कि आज सुबह उषा देवी को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद वे लोग उसे लेकर झाड़ फूंक करने गये. एक जगह ठीक नहीं होने पर दूसरी जगह लेकर और दूसरी जगह भी जब सुधार नहीं हुआ तो उसे लेकर तीसरी जगह गये.
वे झाड़फूंक करवाते रहे और उस क्रम में उसकी मौत हो गई है. बता दें कि जिले के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र पर सर्पदंश से अचेत का निशुल्क उपचार होने के बावजूद भी ग्रामीण अभी भी झाड़फूंक पर विश्वास कर रहे हैं और झाड़फूंक के चक्कर में मौतें भी हो रही है.