टावर झूला पर स्टंट कर रहा था युवक ; टावर से गिरने पर पहुंच गया PMCH

टावर झूला पर स्टंट कर रहा था युवक ; टावर से गिरने पर पहुंच गया PMCH

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चल रहे एक मेले के दौरान शनिवार की रात्रि टावर झूला पर स्टंट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. टावर झूले से गिरने के बाद उस युवक का सिर फट गया.  जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक मसरख थाना क्षेत्र के मीरा मौसेरी गांव निवासी रामेश्वर मांझी का 21 वर्षीय पुत्र राकेश मांझी बताया गया है. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि युवक की स्थिति काफी नाजुक है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह टावर झूला पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था. तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह टावर झूले से सीधे जमीन पर आ गिड़ा. जिसके कारण उसका सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गंभीर स्थिति में उसे रेफर कर दिया गया.

Loading

E-paper