टिकट बिक्री के बाद अचानक दो ट्रेनों के निरस्त होने पर यात्रियों ने किया हंगामा तो दूसरी ट्रेन से यात्रियों को भेजवाने की हुई व्यवस्था

टिकट बिक्री के बाद अचानक दो ट्रेनों के निरस्त होने पर यात्रियों ने किया हंगामा तो दूसरी ट्रेन से यात्रियों को भेजवाने की हुई व्यवस्था

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बिना किसी पूर्व सूचना के छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व छपरा-सिवान पैसेंजर ट्रेनों के अचानक निरस्त होने की सूचना के बाद नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया.

बताते हैं कि रेलवे के द्वारा छपरा-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस व छपरा-सिवान पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने की कोई पूर्व सूचना नहीं होने के कारण सुबह से ही रेल यात्री एकमा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने के लिए टिकट खिड़की पर लंबी लाइन लगाकर अपने गंतव्य स्टेशनों की यात्रा हेतु टिकट खरीदते रहे. अचानक रेलवे के द्वारा उक्त दोनों ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया. वहीं रेल टिकट को वापस करने पर पूरी राशि नहीं मिलने पर नाराज यात्रियों ने हंगामा करते हुए रेलवे प्रशासन के निर्णय के विरोध में अपनी नाराजगी प्रकट किया.


बताया गया है कि छपरा से चलकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 15105 अप छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और छपरा से चलकर सिवान को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05145 अप छपरा-सीवान डीएमईयू ट्रेनों से यात्रा करने को लेकर सुबह पांच बजे के आसपास से ही यात्री एकमा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगे और यात्रा करने के लिए टिकट काउंटर से टिकट कटवाने लगे.


लेकिन नियत समय पर उक्त दोनों ट्रेनों के एकमा स्टेशन पर नहीं आने पर यात्रियों द्वारा स्टेशन मास्टर से ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई. जिस पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर द्वारा विलंब से ट्रेनों आने की बात कही गई. जिससे ट्रेनों की आने की प्रतीक्षा में यात्री स्टेशन पर मौजूद रहे. बताया जाता है कि नियत समय से तीन घंटे बाद भी दोनों ट्रेनों के एकमा स्टेशन पर नहीं आने पर यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी फिर मांगी.

इसके बाद अचानक ट्रेनों के निरस्त किए जाने की सूचना दी गई. इस सूचना पर यात्री नाराज होकर स्टेशन पर हंगामा करने लगे. वहीं टिकट वापसी करने पर यात्रियों को पूरी धनराशि वापस नहीं मिलने से यात्रियों ने रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी प्रकट किया. यात्रियों का आरोप है कि जब ट्रेनों को निरस्त करना ही था तो फिर कांउटर से टिकट क्यों काटे गए? इसके बाद जीआरपी व स्टेशन मास्टर की पहल पर कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई.

इसके बाद अप लिच्छवी एक्सप्रेस से सिवान यात्रियों को भेजवाया गया. वहीं इसके पीछे से स्लो स्पीड में सिवान तक पहुंचाई गई. गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को अप अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से भेजवाने की व्यवस्था रेल प्रशासन के द्वारा कराया गया. इसके बाद हंगामा शांत हो पाया. बहरहाल, यात्रियों को समय का नुक़सान तो हुआ लेकिन आर्थिक नुकसान उठाने से बचत संभव हो सका.

Loading

78
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़