टूटकर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत

टूटकर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव निवासी शिवशंकर सिंह का 27 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार सिंह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनेश शौच के लिए गांव स्थित खेत में गया था. जहां टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

यह देख खेत में काम कर रहे अन्य ग्रामीण उसकी तरफ दौड़े और उसे उठाकर चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनेश बिजली मिस्त्री का काम करता था, जिससे उसका घर परिवार चलता था. आज वह शौच करने के लिए खेत की तरफ गया था, जहां गेहूं के खेत में टूट कर के विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. उसको छोटे-छोटे दो बच्चे हैं. उसकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण टूटकर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़