CHHAPRA DESK- सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में मवेशी चराने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आए मवेशी को बचाने के क्रम में मवेशी पालक की भी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और बिजली विभाग की लापरवाही के को लेकर नारेबाजी करने लगे.
मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव निवासी सोहन राय के 63 वर्षीय पुत्र राज मंगल राय बताए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार राज मंगल राय अपनी भैस को लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के पीछे चराने के लिए गए थे. उसी दौरान अचानक से बिजली का तार टूट कर गिरा और उनकी भैस धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आ गई. वहीं भैंस को बचाने के क्रम में वह भी चपेट में आ गये. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली का तार पुराना और जर्जर स्थिति में है. इसे बदलने या सुरक्षा को लेकर बिजली विभाग पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत के बाद भी बिजली विभाग कोई पहल नही करता है.