टेंपो के छत में तहखाना बनाकर छुपाई गई थी अंग्रेजी शराब ; चालक गिरफ्तार

टेंपो के छत में तहखाना बनाकर छुपाई गई थी अंग्रेजी शराब ; चालक गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु स्थित मांझी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने स्कैनर मशीन की सहायता से वाहन जांच के क्रम के उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही टेंपो के छत में बने तहखाने से 6 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. जिसमें से 288 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बारमद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार टेंपो चालक आरा जिला निवासी मुन्ना प्रसाद बताया गया है. वह अपनी टेंपो के छत में तहखाना बना रखा था और यूपी के बैरिया से शराब लोड कर आ रहा था. उसे शराब की डिलीवरी छपरा में देनी थी. लेकिन जयप्रकाश सेतु पर जांच के दौरान जब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि टैंपो में शराब नहीं है.

जिसके बाद स्कैनर मशीन से टेंपो की जांच की गई तो मशीन द्वारा टेंपो के छत में शराब होने की पुष्टि की गई. जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर टेंपो जब्त कर लिया. जब्त टेंपो से 288 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़