टेंपो के तहखाने से 16 कार्टन अंग्रेजी श’राब बरामद ; चालक गि’रफ्तार

टेंपो के तहखाने से 16 कार्टन अंग्रेजी श’राब बरामद ; चालक गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना अंतर्गत सोनहो चौक के समीप छापेमारी कर टेंपो से शराब ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा बताया गया कि टेंपो में शराब नहीं है लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर टेंपो की तलाशी ली गई तो पाया गया कि टेंपो के छत में तहखाना बनाकर 16 कार्टन अंग्रेजी शराब छुपाया गया था.

जिसके बाद टेंपो के छत में लगे लाइट को खोलकर उसके अंदर जांच किया गया तो पाया गया कि टेंपो के छत में शराब भरा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने टेंपो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार करते हुए उत्पाद थाना लाया, जहां टेंपो चालक की पहचान सोनपुर के मोतीपुर निवासी अविनाश कुमार के रूप में की गई. इस बात की जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से सोनपुर एक टेंपो से शराब ले जाया जा रहा है.

सूचना के बाद सोनहो चौक पर अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान टेंपो की रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 186 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई. जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जिसका बाजार मूल करीब ₹3 लाख बताया जा रहा है. वही इस मामले में जांच की जा रही है.

बता दें कि बीते दिन भी उत्पाद विभाग की टीम ने भेल्दी थाना अंतर्गत कट्सा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर जांच अभियान के दौरान लग्जरी कार की डिक्की से 25 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया था. जिसका बाजार मूल करीब ₹3 लाख बताया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उत्पाद थाना लाया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर पटना जिला के बिहटा निवासी कुणाल कुमार राय एवं रवि कुमार के रूप में की गई थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़