CHHAPRA DESK- सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत डबरा नदी में डूबने से एक टेंपो चालक की मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. टेंपो चालक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के साहवा गांव निवासी परीक्षण साह के 55 वर्षीय पुत्र रामदेव साह के रूप में की गई, जो कि वर्तमान में मढौरा थाना अंतर्गत सारण कॉलोनी वार्ड-13 में परिवार संग रह रहा था. नदी से शव बरामद किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृत टेंपो चालक के परिवार वालों ने बताया कि आज सुबह में वह नदी की तरफ शौच करने के लिए गए हुए थे, जहां पैर फिसलने के कारण डूबने से मौत हुई है.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि वह टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है.