टॉप टेन में शामिल कु’ख्यात अपराधी सहित तीन गि’रफ्तार

टॉप टेन में शामिल कु’ख्यात अपराधी सहित तीन गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK –   सारण जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टॉप टेन में शुमार कुख्यात अपराधी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. एसपी डॉ गौरव मंगला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा छपरा, वैशाली एवं पटना के कई कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी गोविंदा कुमार को स्थानीय थाना क्षेत्र के सबलपुर हस्ती टोला से गिरफ्तार किया गया है.

उसके खिलाफ अकेले सोनपुर थाना में एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि वैशाली और पटना पुलिस भी उसकी तलाश में थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली की कुख्यात गोविंदा अपने गांव आया हुआ है. जिसके बाद जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह विशेष अभियान के दौरान मढौरा थाना पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र में हुई लूट कांड में मढौरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी आशुतोष कुमार उर्फ चुन्नू कुमार को गिरफ्तार किया है.

जबकि दिवारा थाना पुलिस ने दिघवारा थाना क्षेत्र में हुए एक लूट कांड का उद्वेदन करते हुए उस कांड के अभियुक्त सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी प्रियांशु कुमार और प्रियांशु ठाकुर उर्फ शेट्टी को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ दिघवारा एवं भेल्दी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़