CHHAPRA DESK – सारण पुलिस के नाक में दम करने वाले जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अजय नट व अजूबा नट को बिहार एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया है. उनकी गिरफ्तारी सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी रोड के बगीचे से की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधी अंतर जिला गिरोह से ताल्लुक रखते हैं.
उन्होंने बताया कि सिवान के हसनपुरा में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी भाग कर एकमा-मांझी रोड स्थित एक बगीचे में छुपे थे. जहां किसी बड़ी वारदात की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उसी बीच बिहार एसटीएफ के द्वारा एकमा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई और टीम बनाकर उस बगीचे में छापेमारी कर दोनों कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया गया.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. जिसमें दोनो फरार चल रहे थे. गिरफ्तार अजय नट उर्फ निरंजन नट दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव का रहने वाला है. वहीं उसका सहयोगी अजूबा नट उत्तर प्रदेश के बैरिया, बलिया का रहनेवाला है. गिरफ्तार दोनो कुख्यात अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.