टॉप 10 में शामिल कु’ख्यात अ’पराधी को बाइक लू’ट के दौरान भागने पर पुलिस ने टीम बनाकर दबोचा ; पकड़े गए अ’पराधी ने ठिकाने का बताया पता

टॉप 10 में शामिल कु’ख्यात अ’पराधी को बाइक लू’ट के दौरान भागने पर पुलिस ने टीम बनाकर दबोचा ; पकड़े गए अ’पराधी ने ठिकाने का बताया पता

GAYA DESK –  गया जिले के अलीपुर थाना पुलिस ने टॉप 10 की सूची में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल किया है. पकड़ा गया अपराधी अलीपुर थाना क्षेत्र के बोहिया गांव निवासी बच्चु पासवान का बेटा सोनू कुमार है. जोकि बाइक लूट की घटना के दौरान बचकर भाग निकला लेकिन भीड़ द्वारा पकड़े गए उसके साथी के द्वारा उसका ठिकाना बताए जाने पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. सोनू के विरुद्ध अलीपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. दर्ज कांड के बाद यह आरोपी फरार चल रहा था.

10 अप्रैल को एक व्यक्ति के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया की रात 8 बजे के करीब वह बाइक से अपने घर जा रहा था. उसी क्रम में तपेसरी मोड़ के समीप नहर के पास जैसे ही पहुंचा दो व्यक्ति जबरन गाड़ी को रुकवाया. हमला कर उसका बाइक छीनकर भागने लगा. इसी क्रम में पीड़ित ने शोर मचाया गांव के लोग इकट्ठा हुए. उनके सहयोग से एक आरोपी पकड़ा गया जिसका नाम राकेश कुमार उर्फ बिट्टू बोहिया को पकड़ लिया गया.

वहीं दूसरा आरोपी बाइक लेकर भागने में सफल रह. वह दूसरा आरोपी कोई और नहीं टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात सोनू था. अपराधी की तलाश पहले से की जा रही थी. इस मामले को संज्ञान में आने के बाद इसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम के द्वारा अलीपुर थाना क्षेत्र से एक स्थान पर छापेमारी करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़