टोटो चालक को चाकू से गोदा ; गंभीर स्थिति में भर्ती

टोटो चालक को चाकू से गोदा ; गंभीर स्थिति में भर्ती

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत डुमरी छपिया गांव में टोटो लगाने के विवाद में चालक को चाकू घोप गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. आननफानन में उसे तरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

जख्मी युवक जिले के तरैया थाना अंतर्गत डुमरी छपरा छपिया गांव निवासी चंद्रिका राय का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि बाजार के समीप घरेलू दुकान के बाहर उसने अपना टोटो खड़ा किया था. जिसको लेकर उस घर के लोगों के द्वारा उसके साथ वाद विवाद किया गया.

उसी विवाद को लेकर उस घर से एक युवक निकला और उसे चाकू घोंपने लगा. उस दौरान उसके गला, पेट एवं पैर सहित चार जगहों पर चाकू लगा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़