CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत लाल बाजार के समीप ट्रक का चक्का बदलने के दौरान टायर फटने से ट्रक चालक की मौत मौके पर हो गई. टायर फटने के कारण चालक हवा में उड़ गया. मृत चालक की पहचान पूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी थाना अंतर्गत किशुनपुर जीनधारा गांव निवासी जगरनाथ गिरी 40 वर्षीय पुत्र सुबोध गिरी बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चालक ट्रक लेकर जा रहा था. उसी क्रम में डोरीगंज थाना अंतर्गत लाल बाजार के समीप ट्रक का चक्का पंचर हो गया. जिसके बाद चालक ट्रक का चक्का बदल रहा था. उसी बीच टायर के फटने से ट्रक चालक फेंका गया जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
वहीं इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद परिजन रोते पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.