CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्यामचक रेलवे ढाला संख्या – 51 पर हथियार के बल पर ट्रक चालकों को जख्मी कर लूटपाट करनेवाले दो अपराधियों को भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने गस्ती के दौरान दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने जख्मी ट्रक चालक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया. इस मामले में जख्मी ट्रक चालक के बयान पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वही मौके से पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा है, जिनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो बड़ा चाकू एवं 4 मोबाइल बरामद किया है. जबकि मौके से तीन अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं. घटना आज अल सुबह की बताई गई है.

गिरफ्तार दो अपराधियों के निशानदेही पर पांच अपराधियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
लूटपाट के दौरान जख्मी ट्रक चालक आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना अंतर्गत बदानपुर गांव निवासी राजकुमार यादव एवं आरा जिला के कृष्णा नगर थाना अंतर्गत पदभिनिया गांव निवासी पवन कुमार यादव के बयान पर पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. जिनमें एक अपराधी बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी सोनू कुमार बताया गया है. जबकि दूसरा अपराधी इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द गांव निवासी राहुल कुमार बताया गया है.

जिनके पास से पुलिस ने देसी कट्टा एवं गोली के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उनके साथ लूटपाट के दौरान इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द गांव निवासी विशाल कुमार, गौरा ओपी क्षेत्र के सलीमा पुर गांव निवासी अभिषेक गिरी एवं रूपेश कुमार शामिल थे.

इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान 51 नंबर रेलवे ढाला के समीप ट्रक चालकों से लूटपाट कर रहे 5 अपराधियों में से 2 अपराधियों को मौके से दबोचा गया तथा उनकी निशानदेही पर लूट लूट कांड में शामिल तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही की जा रही है.

![]()

