ARRAH DESK – बिहार के भोजपुर में रात के अंधेरे में बालू से तेल निकालने का खेल धड़ल्ले से जारी है. वाहन चेकिंग की आड़ में खाकी दागदार हो रही है. रविवार को पुलिस ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में दो सिपाही व एक सैप हवलदार काे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि डायल 112 में सहार क्षेत्र में पदस्थापित सैप हवलदार चालक रविशंकर सिंह, सिपाही शिव कुमार एवं विजय प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए पुलिसकर्मियों के पास से अवैध वसूली के 1030 रुपये भी बरामद किए गए हैं.
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की रात चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोसिहान गांव के पास से बालू लदे ट्रकों से वसूली करने के दौरान तीनाें पुलिसकर्मी अलग-अलग भूमिका अदा कर रहे थे. रात में जब एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची तो डायल 112 बोलेरो गाड़ी का सैप चालक रविशंकर सिंह ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा था.
वहीं दोनों सिपाही शिव कुमार व विजय प्रसाद ट्रकों को रोके हुए थे. अवैध वसूली में तीनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई गई. जिसके बाद रात में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसे लेकर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के बयान पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों काे निलंबित कर जेल भेज दिया गया है.