CHHAPRA DESK- सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे में एक किशोरी एवं एक बच्चा समेत तीन की मौत हो गई. छपरा-सोनपुर रेल खंड पर दिघवारा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक किशोरी की मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक किशोरी के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोरी को मनाने और घर ले जाने के लिए एक महिला पुरुष वहां पहुंचे थे, लेकिन वह नहीं मानी तो वह लोग उसे छोड़ कर चले गए. जिसके बाद वह रेलवे ट्रैक पर चलने लगी. उसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका की उम्र करीब 17 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.
वहीं दूसरी घटना में जलालपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर साइकिल से घर जा रहे हैं दो भाईयों को बुलेट चालक ने ठोकर मार दिया. जिसके बाद एक बच्चे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि दूसरे बच्चे का उपचार चल रहा है. मृत बच्चा जलालपुर थाना क्षेत्र के काही गांव निवासी उमेश यादव का 9 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बताया गया है. जबकि घायल बच्चा उसका बड़ा भाई 11 वर्षीय मोहित कुमार बताया गया है. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने बच्चे के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.
जबकि तीसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसाढी गांव निवासी स्वर्गीय वासुदेव पंडित के 22 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई. वही बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया, जिसका उपचार किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा और परिजनों को इस घटना की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन विलाप करने लगे. वहीं शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया.