CHHAPRA DESK- पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. मृत बिजली मिस्त्री टाटानगर के बागबेड़ा गांव निवासी गुरुपादो हलदार का 50 वर्षीय पुत्र बादल हलदार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था और इसी सिलसिले में बाहर जा रहा था.
छपरा जंक्शन पर वह ट्रेन से उतरा था. जहां जंक्शन पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन कि नीचे से दूसरी तरफ निकलना चाह रहा था, तभी मालगाड़ी ट्रेन चालू हो गई और उसके सिर में तेज झटका लगा और उसका सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण उसकी मौत वही गिरकर हो गई. तभी यात्रियों की नजर उसके ऊपर पड़ी और इस बात की सूचना जीआरपी को दी गई.
सूचना के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जिसके बाद शव की पहचान की गई और पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई. सूचना के बाद परिजन छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके शव को सदर अस्पताल के शव वाहन से टाटानगर भेज दिया गया.
इस दौरान उसके पुत्र सुमित हलदार ने बताया कि उसके पिता इलेक्ट्रिशियन का कार्य करते थे और इसी सिलसिले में वह बाहर जा रहे थे. आज रेल पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उसके पिता की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है तो वे सभी छपरा पहुंचे.