ड’कैती की योजना बना रहे 04 अ’पराधियों को पुलिस ने ह’थियार के साथ किया गि’रफ्तार ; अनेक कांडो का हुआ उद्भेदन

ड’कैती की योजना बना रहे 04 अ’पराधियों को पुलिस ने ह’थियार के साथ किया गि’रफ्तार ; अनेक कांडो का हुआ उद्भेदन

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष के द्वारा टीम बनाकर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहिया गांव में कुछ अपराध कर्मी डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार एवं थाना पुलिस का एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा,

जहां चार अपराधियों को एक मैगजीन, एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ दबोचा गया है. इस बात की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना अंतर्गत मेहिया गांव में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी ऋषभ कुमार सिंह उर्फ कोहिनूर, आकाश सिंह, आकाश चौधरी एवं घेघटा निवासी ओम प्रकाश सिंह शामिल है.

जिनके खिलाफ छपरा नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, गड़खा थाना एवं परसा थाने में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनके पास से पिस्तौल का एक मैगजीन, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं चोरी की एक मोबाइल बरामद की गई है. वहीं छापेमारी के दौरान अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे, जिनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़