डकैती की योजना बना रहे 06 अपराधियों को पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

डकैती की योजना बना रहे 06 अपराधियों को पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर ढाला निवासी रवि किशन उर्फ लालू के घर पर छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे 06 अपराध कर्मियों को दो देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ब्रह्मपुर पुल ढाला निवासी रविकिशन उर्फ लालू के घर पर कुछ अपराधी अवैध अग्नेयशास्त्र के साथ इकट्ठा हुए है जो कि डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

उक्त गुप्त सूचना के आधार पर वहां छापामारी के क्रम में 06 अपराधियों को 05 मोबाइल, 02 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर रेलवे ढाला निवासी रवि किशन उर्फ लालू, रितिक चौधरी, बड़ा ब्रह्मपुर निवासी मुकेश कुमार एवं ब्रह्मपुर नया बस्ती निवासी मुन्ना कुमार यादव, गुलशन कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं.

 

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा 25 जून को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक, जगलाल कॉलेज के पास स्थित एक घर में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वहीं उनके पास से उक्त चोरी की घटना का श मोबाइल-01, सोने मंगलसूत्र-01, सोने का अंगूठी – 02 एवं नगद राशि -36670/ नकद बरामद किया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों को भी भेजने की प्रक्रिया कर रही है. छापेमारी टीम में भगवान नगर थाना के पुअनि मेराज खां सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़