CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे 7 अपराधियों को पूर्व में लूट चोरी की गई 0.3 मोटरसाइकिल, 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस एवं 04 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि परसा थाना अधक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के समीप कुछ अपराधी एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना पर छापामारी के क्रम में 07 अपराधियों को पकड़ा गया.
जिनके द्वारा बीते दिनों अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव में बंधन बैंक कर्मी से मोटरसाइकिल एवं टैब लूटी गई थी तथा गड़खा थाना क्षेत्र स्थित कदना बाजार के समीप भी मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई. जिनके खिलाफ परसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में पटना और यूपी के अपराधी भी हैं शामिल
गिरफ्तार अपराधियों में भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी शहजाद अली, सहाबू अली, कट्सा निवासी रंजीत उर्फ डाका, जमालपुर गांव निवासी दिलीप कुमार, गड़खा थाना क्षेत्र के कुचाह गांव निवासी रामबाबू राय एवं पटना जिले के शाहपुर निवासी विष्णु कुमार तथा देवरिया जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार शामिल हैं.