डकैती के बाद एफएसएल की टीम ने पीएन ज्वेलर्स से कलेक्ट किया सैंपल

Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स से 1.15 करोड के आभूषण लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली है. वही एफएसएल की टीम ने उक्त दुकान पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट किया है. जिसके बाद एफएसएल की टीम सैंपल लेकर निकल चुकी है. अब सबकी निगाहें रिपोर्ट पर टिकी हुई है. बताते चलें कि विगत 28 मार्च को दिनदहाड़े 6 हथियार बंद अपराधियों ने मात्र दस मिनट में पीएन ज्वेलर्स से 50 लाख के डायमंड समेत 1.15 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स संचालिका पूनम देवी के द्वारा भगवान बाजार थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि 28 मार्च सोमवार को वह अपनी ज्वेलर्स दुकान पर बैठी थी. तभी 2:10 पर उनके दुकान पर 6 अपराधी कट्टा लेकर उनकी दुकान पर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कट्टे का भय दिखाकर 1.15 करोड़ लूटकर भाग गये जिसमें ₹50 लाख मूल्य के डायमंड तथा ₹63 लाख के सोने के जेवरात जिसमें हार, अंगूठी, चेन, पेंडल, लारी, स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला, झुमका व अन्य शामिल है. वही अपराधियों के द्वारा चांदी के जेवरात में पायल, मछली, थाली, गिलास आदि की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके विरोध में जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन के खिलाफ बताया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़