Chhapra Desk – जिले के डायबिटीज मरीजों को अब छपरा में ही बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और वैसे मरीजों को बार-बार पटना जाना नहीं पड़ेगा. उक्त बातें छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने शहर के शिव बाजार (भरत मिलाप चौक से उत्तर) विजासा क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि डॉ विजय लाल पटना के बहुत ही अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. उनके द्वारा छपरा में विजासा क्लिनिक का शुभारंभ किए जाने से निश्चित तौर पर जिले के डायबिटीज एवं अन्य मरीजों को भी काफी लाभ मिलेगा.
बताते चले कि डॉ विजय लाल पटना एआईआईएमएस के बहुत ही अनुभवी चिकित्सक रहे हैं. एमबीबीएस और एमडी होने के साथ उन्होंने डायबिटीज में फेलोशिप भी किया है. इसके साथ ही वह एक बहुत ही अच्छे फिजीशियन हैं. उनका लंबे समय का अनुभव भी रहा है. वही डॉ विजय लाल ने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर गरीब मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. जिससे कि वैसे मरीज भी उन से लाभान्वित हो सके. वहीं उनके द्वारा न्यूनतम शुल्क पर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
उद्घाटन के इस मौके पर शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार यादव, डॉक्टर मकेश्वर चौधरी, डॉक्टर अर्जुन कुमार, डॉ राजीव रंजन सिंह, कांग्रेसी नेता कामेश्वर सिंह, डॉ शंकर चौधरी के साथ छपरा सदर अस्पताल से फार्मासिस्ट शशि रंजन, दिनेश प्रजापति, मिथिलेश कुमार, गौरव कुमार, दीपाशु कुमार, रंजीत कुमार, मुन्ना कुमार, पप्पू कुमार सहित अनेक चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.