CHHAPRA DESK- छपरा शहर के एक रेस्टोरेंट में डीलर सोलर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें सोलर के लिए डीलरों को ट्रेनिंग दी गई. इस ट्रेनिंग के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए डिस्ट्रीब्यूटर ई संदीप कुमार ने बताया कि सोलर आने वाले समय का एकमात्र विकल्प है.

क्योंकि, प्रीपेड मीटर लग जाने से बिजली बिल काफी बढ़ रहा है. कंपनी का मुख्य उद्देश्य है और सरकार का भी कहना है कि ज्यादा से ज्यादा सोलर लगाकर बिजली बिल बचाया जाए और एनवायरमेंट को क्लीन और सुरक्षित किया जाए. इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह चीफ गेस्ट डॉ ओंकार नाथ मौजूद रहे. मौके पर लुमिनस कंपनी के ब्रांच हेड ऋषिकेश कुमार, प्रोडक्ट मैनेजर प्रमोद मिश्रा, एरिया सेल्स मैनेजर अनुज मिश्रा आदि ने सोलर से लेकर के सोलर के छोटे-मोटे प्रोडक्ट के विषय में समझाया गया.

ताकि बिजली की कटौती और बिजली बिल बचाने में मदद मिल सके. सोलर मध्यवर्गीय घर, ऑफिस, दुकान, मकान, आटा चक्की, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, कॉलेज आदि जगहों पर लगा कर बिजली बिल बचाया जा सकता है और बिजली कट का सलूशन किया जा सकता है.
![]()

