CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानान्तर्गत सलेमपुर तीन मुहानी के पास से एक डीसीएम ट्रक और पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. वहीं दो कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. जब्त दोनो वाहनों पर से कुल 3597.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में दरियापुर थाना कांड संख्या- 643/23 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार दोनो कारोबारी दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया मठ गांव निवासी ललन राय एवं यादोपुर गांव निवासी प्रभु मांझी बताये गये हैं. पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक एवं एक पिकअप वैन को भी जब्त किया है. छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना के पु० अ० नि० रविन्द्र कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहें.
वहीं एकमा थाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर 01 ट्रैक्टर एवं 01 मोटरसाइकिल को जब्त कर कुल 284.775 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी कृष्णा महतो बताया गया है. इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-409/23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.