डीसीएम ट्रक में रुई के अंदर छुपाकर रखा गया था ₹20 लाख का अंग्रेजी शराब ; चालक गिरफ्तार, उपचालक फरार

डीसीएम ट्रक में रुई के अंदर छुपाकर रखा गया था ₹20 लाख का अंग्रेजी शराब ; चालक गिरफ्तार, उपचालक फरार

CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया जयप्रभा सेतु स्थित मांझी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ के द्वारा स्कैनर मशीन से वाहन जांच के दौरान रुई लदे डीसीएम ट्रक के तहखाने से 230 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद बरामद किया गया. जिसकी बाजार कीमत करीब ₹20 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने डीसीएम ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं भाग रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उपचालक भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार चालक दिल्ली के नजफगढ़ निवासी ईश्वर बताया गया है,जोकि पंजाब से शराब लेकर छपरा में सप्लाई देने आया था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग एवं एलटीएफ ने जब स्कैनर मशीन से ट्रक की जांच की तो पाया गया कि उसमें रुई के अंदर ट्रक में तहखाना बनाकर अंग्रेजी शराब छुपाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से जयप्रभा सेतु के मांझी चेकपोस्ट पर यूपी की ओर से आकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की स्कैनर मशीन की सहायता से जांच की जा रही थी. तभी यूपी की ओर से एक डीसीएम ट्रक पहुंची जिसमें रुई के अंदर अंग्रेजी शराब का 230 कार्टन बरामद किया गया. वहीं चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़